How do i change a windows password using CMD?
यदि आप CMD (Command Prompt) का उपयोग कर रहें हैं तो आपके मन में यह सवाल भी जरुर होगा How do i change a windows password using CMD? क्या मैं CMD कमांड का उपयोग करके विंडोज़ पीसी का पासवर्ड बदल सकता हूँ? तो चलिए यहाँ हम जानते हैं कि कैसे आप CMD का उपयोग करके विंडोज़ कंप्यूटर में User Account का Password बदल सकते हैं।
How do i change a windows password using CMD?
यहाँ मैं विंडोज़ 10 पीसी का उपयोग कर रहा हूँ। To change a computer password using Command Prompt
इसके लिए निम्न चरण का पालन करें
चरण १. Command Prompt को Administrator मोड पर खोलें।
चरण २. Command Prompt विण्डो पर Type कीजिये।
C:\> net user
चरण ३. एंटर बटन दबायें ऐसा करते ही आपके कंप्यूटर में मौजूद सारे User Account दिखाई देने लगेंगे।
आप Screenshot पर देख सकते हैं यहाँ दो User Account बने हुए हैं पहला COPA नाम से जो मेरा Main यूजर एकाउंट है दूसरा VeD नाम से बना हुआ है।
चरण ४. यदि मुझे COPA नाम का User Account का पासवर्ड बदलना है तो मुझे निम्न कमांड देना होगा
C:\> net user COPA 12345
यहाँ मैंने COPA यूजर एकाउंट का पासवर्ड 12345 देने के लिए net user COPA 12345 कमांड लिखा है।
Remove or change a computer password using Command Prompt
चरण 5. यदि आप User Account का पासवर्ड हटाना चाहते हैं तो आप निम्न Command
कमांड विण्डो पर लिखें :
C:\> net user COPA *
यहाँ ‘ * ‘ का उपयोग पासवर्ड रिसेट करने के लिए किया गया है अब एंटर बटन दबाइये।
चरण 6. यहाँ Type a password for the user : के सामने उस पासवर्ड को लिखे जो आप अपने यूजर एकाउंट के लिए लॉग-इन पासवर्ड देना चाहते हैं।
मुझे यहाँ पासवर्ड नही देनी है इसलिए मैं इसे खाली छोडकर एंटर बटन प्रेस कर देता हूँ।
चरण 7. अब यह पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए मेसेज देता है Retype the password to confirm: इसे भी खाली छोडकर एंटर बटन प्रेस कर देता हूँ।
अब आपके विंडोज पीसी का पासवर्ड Successfully Changed हो गया हैं।