MS DOS Kya Hai? इसके Version और कमांड्स
MS Dos डॉस क्या है? What is MS Dos?
MS Dos डॉस क्या है? MS DOS Kya Hai? Ms Dos एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो Computer Hardware और Software के बीच इंटरफ़ेस का कार्य करता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के अधिकतर कमांड्स फ्लॉपी और हार्डडिस्क से सम्बंधित होते हैं इसलिए इसे डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है यह Single User Operating System है।
यह एक Character User Interface Operating System (CUI) है। यह सबसे लोकप्रिय Operating System है जो Microcomputers में प्रयोग होता है।
डॉस Text Base इंटरफ़ेस का उपयोग करता है जिसमे उपयोगकर्ता को कमांड टाइप करनी होती है Character User Interface पर कार्य करने के लिए यूजर्स को कमांड्स के Syntax पता होने चाहिए। अर्थात् उपयोगकर्ता को तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है।
MS DOS Full Form
MS Dos का फुल फॉर्म Microsoft Disk Operating System है जिसे संछिप्त में MS Dos कहा जाता है।
Ms Dos Stands For Microsoft Disk Operating System
MS Dos को IBM ने अपने Computers के लिए बनाया था लेकिन यह ऑपरेटिंग सिस्टम आजकल उपयोग में नही लिया जाता क्योंकि हार्ड डिस्क और यूजर इंटरफ़ेस के प्रोग्राम बहुत बड़े आकार के होते हैं इसलिए अब इसकी जगह Microsoft Windows Operating System का उपयोग किया जा रहा है।
- MS Dos Hindi प्रैक्टिस नोट्स लिए यहाँ क्लिक करें: Ms Dos Hindi Notes
MS Dos Commands
Dos हमे बहुत सी कार्यो को करने की अनुमति देता है जैसे-फाइलों की लिस्ट को देखना, अनावश्यक फाइलों को हटाना, नई फाइल बनाना और भी बहुत सारे कार्य और यह कार्यों को करने के लिए आपको Dos के कुछ आदेश (Instruction) देने होते हैं यह आदेश (Instruction) ही MS Dos Commands कहलाते हैं।
Rules of naming files in MS DOS
- फाइल का नाम 1 से 8 Character के बीच हो सकता है और फाइल/डायरेक्टरी का विस्तारित नाम 3 अक्षर से ज्यादा नही होगा ।
- फाइल नाम के बीच में स्पेस नही होना चाहिए।
- डॉस में फाइल का नाम अक्षरों A से Z (Both Capital And Small) , Digits [0 से 9] तथा कुछ Special Character जैसे – ~ ! $ ^ & ( ) # @- _ का उपयोग किया जा सकता है।
- इसके आलावा कुछ Characters जैसे – [ ] / \< > आदि का उपयोग फाइल नाम के लिए नही किया जा सकता है।
- कुछ नाम जो पहले से ही स्पेशल फाइलों के लिए रिज़र्व किये गये हैं उन नामों से कोई फाइल / फोल्डर क्रिएट नही किये जा सकते हैं जैसे – Con, Com1, Com2, Com3, Com4 AVX, LPT1, LPT2 LPT3, PRN, NUL.
File Name in Dos – डॉस में फाइल के नाम
.EXE (Executable) और .COM (Command) फाइल होती है।
.SYS (System) फाइल होती है जिनमे कंप्यूटर हार्डवेयर जैसे-माउस, प्रिंटर आदि की सूचनाये इनमे होती हैं।
.BAT (Batch) फाइल होती है जिनमे Dos की कमांड लिखी होती है जिन्हें Dos क्रम वाइज रन (Execute) करता है।
Dos के दो संस्करण बाज़ार में उपलब्ध है-
- MS Dos (Microsoft Disk Operating System)
- PC Dos (Personal Computer Disk Operating System)
CMD PRACTICE NOTES के लिए यहाँ क्लिक करे
MS Dos के कार्य
- कीबोर्ड से डाटा प्राप्त करना और मॉनिटर पर परिणाम या सूचनाओ को दिखाना
- प्रोग्राम्स के लिए मेमोरी में जगह बनाना
- कंप्यूटर हार्डवेयर जैसे-सीपीयू, मेमोरी, डिस्क आदि के कार्यो पर नज़र रखना
- कंप्यूटर से जुड़े बाहरी उपकरण के कार्यों पर नियंत्रण रखना
MS Dos का इतिहास – History of MS Dos
डॉस Seattle Computer का एक Product था जिसे Tim Paterson ने लिखा था जो कि IBM के PC में रन होता था। इसका नाम QDOS (Quick and Dirty Operating System) था जिसे Microsoft ने ख़रीदा और इसका नाम MS Dos रखा।
यहाँ MS का मतलब ‘Microsoft’ से है जो कि आज दुनिया की बहुत बड़ी IT कम्पनी है।
MS Dos के संस्करण ( Versions of MS Dos )
- सन 1981 में माइक्रोसॉफ्ट ने Seattle Computer Product (एससीपी) से QDOS ख़रीदा और डॉस का पहला वर्जन Dos 1.0 जारी किया गया।
- सन 1982 में Dos 1.25 जारी हुआ जो Double Sided Disk को Support करता था।
- सन 1983 में Dos 2.0 रिलीज़ किया गया जो IBMs के 10 MB हार्ड डिस्क को Support करता था।
- सन 1984 में Dos 3.0 रिलीज़ किया जो High Density Floppy Disk ( 5.25”) को Support करता था।
- सन 1987 में Dos 3.3 रिलीज हुआ जो High Density Floppy Disk ( 3.5”) को Support करता था साथ में यह Partition Allow करता था।
- सन 1991 में डॉस का अपग्रेड वर्जन Dos 5.0 जारी किया गया और इसमें Text Editor को Include किया गया।
- सन 1993 में Dos 6.0 रिलीज़ किया गया जिसमे, Disk Compression Utility, Antivirus Program, और Disk Defragmenter को जोड़ा गया।
- सन 1995 में Dos 7.0 जारी हुआ जो Windows 95 का एक Part था।
- सन 1997 में Dos 7.1 रिलीज किया गया जो FAT32 हार्ड डिस्क को सपोर्ट करता है ।
MS Dos Basic Commands
Types of MS Dos Commands : एम.एस.डॉस (MS Dos) में दो प्रकार के कमांड्स होते है-
- इन्टर्नल कमांड ( Ms Dos Internal Commands )
- एक्सटर्नल कमांड ( Ms Dos External Commands )
हम जानते हैं कि Internal Commands क्या होते हैं? Ms Dos Basic Commands जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते हैं !
MS Dos Internal Commands
Ms Dos Internal Commands : इन्टर्नल कमांड्स वे कमांड्स होते हैं जो कंप्यूटर के बूटिंग होते ही स्वत: ही Computer में लोड हो जाते है जब तक कंप्यूटर ऑन रहता है तब तक ये कमांड्स कंप्यूटर मेमोरी में बने रहते हैं, जैसे-
DIR | MD | CD | RD | ECHO |
MKDIR | CHDIR | RMDIR | COPY | PROMPT |
REN | DEL | COPY CON | VOL | SET |
DATE | TIME | CLS | PATH | VER |
BREAK | ERASE | SHIFT | LOADHIG | IF |
REM | EXIT | CTTY | CALL | PAUSE |
FOR | TYPE | GOTO | RENAME | VERIFY |
MS DOS External Commands
MS DOS External Commands : एक्सटर्नल कमांड्स ऐसे छोटे प्रोग्राम होते हैं जो डिस्क या हार्ड डिस्क पर स्टोर होते हैं और आवश्यकता पड़ने पर इन्हें Execute किया जा सकता है। जैसे –
CHKDSK | DISKCOMP | XCOPY | EXPAND | |
DISKCOPY | DOSKEY | TREE | MOVE | RESTORE |
SORT | FORMAT | LABEL | APPEND | MORE |
EDIT | BACKUP | FDISK | MODC | ATTRIB |
DELTREE | HELP | SYS | MSAV | KEYB |
MS DOS Internal Commands
Date Command
MS Dos में इस कमांड का प्रयोग हम कम्प्यूटर सिस्टम में मौजूदा Date को देखने और उसे बदलने के लिए करते हैं।
Syntax : C :\>DATE
Ex. : C :\>DATE
इस स्थति में आउटपुट इस प्रकार दिखेगा :
C :\>DATE Current date is 03-08-2020 Enter new date (mm-dd-yy) |
Time Command
Ms Dos में Time कमांड का प्रयोग हम कम्प्यूटर सिस्टम में मौजूदा Time को देखने के लिए और उसे बदलने के लिए करते हैं।
Syntax : C :\>TIME
Ex. : C :\>TIME
इस स्थति में आउटपुट इस प्रकार दिखेगा :
C :\>TIME Current time is 04:15:55 Enter new time (mm-dd-yy) |
Ver Command (Version)
इस कमांड का प्रयोग हम सिस्टम के Disk Operating System का Version देखने के लिए करते हैं ।
Syntax : C :\>VER
Ex. : C :\>VER
Vol Command (Volume)
इस कमांड का प्रयोग हम सिस्टम Volume पता करने के लिए करते हैं ।
Syntax : C :\> VOL
Ex. : C :\> VOL
Dir Command
Dir कमांड का प्रयोग डिस्क पर मौजूद फाइलों और डायरेक्ट्रियों (फोल्डरों) की लिस्ट देखने के लिए किया जाता है।
इसका use हम निम्न कार्यों के लिए कर सकते हैं-
- Screen पर Main Directory की Content की लिस्ट को देखना ।
- Screen पर किसी विशेष Directory की Content की लिस्ट को देखना।
- Screen पर किसी विशेष ड्राइव की Content की लिस्ट को देखना।
Dir Command Switches
- DIR/AD : इस कमांड से केवल डायरेक्टरी लिस्ट को देखा जा सकता हैं।
- DIR/AH : इस कमांड से छिपी हुई (Hidden) फाइल, फोल्डर को देखा जा सकता है।
- DIR/AS : इस कमांड से सिस्टम फाइल की लिस्ट को देखा जा सकता है।
- DIR/AR इस कमांड से Read Only फाइल एवं फोल्डर कि लिस्ट को देखा जा सकता है।
- DIR/P : इस कमांड से फाइल एवं डायरेक्टरी की लिस्ट पेज बाय पेज देख सकते है।
- DIR/S : इस कमांड से फाइल, डायरेक्टरी और सब-डायरेक्टरी की लिस्ट को देखा जा सकता है।
- DIR/ON : इस कमांड से फाइल, फोल्डर की लिस्ट अल्फाबेट आर्डर में आती है।
- DIR/OS : इस कमांड से फाइल एवं डायरेक्टरी की लिस्ट उसके साइज़ के आधार पर देखने के लिए की जाती है । इसमें सबसे छोटी फाइल सबसे पहले और बड़ी फाइल बाद में आती है।
- DIR/OG :इस कमांड से फाइल और डायरेक्टरी की लिस्ट ग्रुप में आती है।
- DIR/OD : इस कमांड का प्रयोग फाइल एवं डायरेक्टरी की लिस्ट तारीख के आधार पर देखने के लिए की जाती है । इसमें सबसे पहले सबसे पुरानी फाइल आती है।
Syntax: C :\> DIR
Ex. : C :\> DIR Ex. : C :\> DIR COPA
MD या MKDIR COMMAND (Make Directory)
MD या MKDIR दोनों ही कमांड का प्रयोग Directory या Sub-directory बनाने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>MD <Directory name> Syntax : C :\>MKDIR <Directory name>
Ex. : C :\>MD DATA Ex. : C :\>MKDIR DATA
CD COMMAND (Change Directory)
CD कमांड का प्रयोग किसी विशेष Directory या Sub-Directory में प्रवेश करने के लिए किया जाता हैं । एक डायरेक्टरी से दुसरे डायरेक्टरी में जाने के लिए इस कमांड का Use कर सकते हैं।
Syntax : C :\>CD <Directory name>
Ex. : C :\>CD DATA
CD..
CD.. इस कमांड का प्रयोग फोल्डर (Directory) से बाहर जाने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>CD..
Ex. : C :\>CD..
RD COMMAND या RMDIR COMMAND (Remove Directory)
इस कमांड का प्रयोग किसी Directory या Sub-Directory को Delete करने के लिए किया जाता हैं।
इसमें कोई भी डायरेक्टरी या सब-डायरेक्टरी तब तक डिलीट नही हो सकती जब तक कि वह डायरेक्टरी पूरी तरह से खाली न हो। उसमे कोई सब-डायरेक्टरी या फाइल न हो। (Empty फोल्डर होने पर ही फोल्डर Delete होगी)
Syntax : C :\>RD <Directory name>
Ex. : C :\>RD COPA
Cls Command (Clear Screen)
इस कमांड का प्रयोग Ms Dos के Screen को Clear करने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>CLS
Ex. : C :\>CLS
Copy Con Command
इस कमांड का प्रयोग छोटी-छोटी File को Create करने के लिए करते हैं।
Syntax : C :\>COPY CON <File name>
Ex.- C :\>COPY CON DATA.TXT Welcome to copa learning ^Z Ctrl + Z or F6 (for Save)
Copy Command
इस कमांड का प्रयोग किसी फाइल को कॉपी करने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>COPY <File name> <New name> Syntax : C :\>COPY <Path\File name> <Target Drive>
Ex. : C :\>COPY DATA.TXT ADATA.TXT Ex. : C :\>COPY DATA.TXT D:
Ren Command (Rename Command)
इस कमांड का प्रयोग फाइल का नाम बदलने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>REN <Old File name> <New File Name>
Ex. : C :\>REN DATA.TXT COPA.TXT
Type Command
इस कमांड का प्रयोग फाइल के Text को Screen पर देखने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>TYPE <File Name>
Ex. : C :\>TYPE COPA.TXT
Del Command (Delete Command)
इस कमांड का प्रयोग किसी फाइल को Disk से Delete करने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>DEL <File name>
Ex. : C :\>DEL COPA.TXT
Pause Command
इस कमांड का प्रयोग एक कमांड के बाद दूसरे कमांड के Execution को कुछ समय तक रोकने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>PAUSE
Ex. : C :\> PAUSE
Echo Command
इस कमांड का प्रयोग autoexec.bat फाइल के अतर्गत दिए गये Massege को ON/OFF करने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>ECHO [ON/OFF] Syntax : C :\> ECHO [Message]
Ex.: C :\> ECHO Welcome Welcome C :\> ECHO OFF
Prompt Command
इस कमांड का प्रयोग PROMPT निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
- Prompt $A : & (Ampersand)
- Prompt $B : | (pipe)
- Prompt $C : ( (Left Parenthesis)
- Prompt $D : Current Date
- Prompt $ E : Escape code (ASCII code 27)
- Prompt $ F : ) (Right Parenthesis)
- Prompt $G : > (greater-then-sign)
- Prompt $H : Backspace (erases previous character)
- Prompt $L : < (less-then-sign)
- Prompt $N : Current drive
- Prompt $P : Current drive path
- Prompt $Q : = (equal sign)
- Prompt $S : (space)
- Prompt $T : Current time
- Prompt $V : Windows version number
- Prompt $_ : Carriage return and linefeed
- Prompt $$ : $ (dollar sign)
Syntax: C:\> Prompt $D
Ex.: C:\>Prompt $D
MS DOS External Commands
Label Command
इस कमांड का प्रयोग डिस्क का Volume Label को Create करने Delete करने और उसे Change करने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>LABEL <Drive> <Label name>
Ex. : C :\> LABEL NAME
Tree Command
इस कमांड का प्रयोग हार्ड डिस्क की डायरेक्टरी और सब-डायरेक्टरी को Graphical फॉर्मेट / Tree Format में देखने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>TREE / [Switch] [Path]
Ex. : C :\> TREE / D:
Attrib Command
इस कमांड का प्रयोग किसी फाइल, फोल्डर में एट्रिब्यूट (Attribute) सेट करने के लिए करते हैं।
Type of Attribute | To Set Attribute | To Clear Attribute |
Read | +R | -R |
Hidden | +H | -H |
Archive | +A | -A |
System | +S | -S |
Read Attribute : इस एट्रिब्यूट से फाइल या फोल्डर को Read Only फॉर्मेट में बदला जा सकता है।
Hidden Attribute : इस एट्रिब्यूट से फाइल या फोल्डर को Hide किया जा सकता है।
Archive Attribute : इस एट्रिब्यूट से फाइल या फोल्डर को Archive फॉर्मेट में बदला जा सकता है।
System Attribute : इस एट्रिब्यूट से फाइल या फोल्डर को System फाइल में बदला जा सकता है।
Ex. : C :\>ATTRIB +R COPA.TXT
Sort Command
इस कमांड का प्रयोग फाइल के कंटेंट (Content) को Sort करके देखने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>SORT <File name>
Ex. : C :\>SORT COPA.TXT Ex. : C :\>SORT/R COPA.TXT
File के कंटेंट को Reverse Order में देखने के लिए हम Sort/R कमांड लिखते हैं।
Edit Command
इस कमांड का प्रयोग पहले से बनी फाइलों को Edit करने के लिए एवं नयी फाइल बनाने के लिए किया जाता है Edit कमांड का Use करने पर कमांड विंडो Editor मोड पर होता है जिसमे वर्ड, एक्सेल कि भांति ही Menu बार Show होता है। जिसका प्रयोग हम अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।
Syntax : C :\>EDIT<File name>
Ex. : C :\>EDIT COPA.TXT
Help Command
किसी भी कमांड से सम्बंधित सहायता के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता है।
Syntax : C :\>HELP <Command name>
Ex. : C :\>HELP DIR/?
Mode Command
Mode कमांड एक External Command है इस कमांड का प्रयोग Computer के विभिन्न आउटपुट को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
Mode Command कैसे कार्य करता है-
- Mode 40 : यह कमांड 40 अक्षर 1 Row में प्रदर्शित करता है।
- Mode 80 : यह कमांड 80 अक्षर 1 Row में प्रदर्शित करता है।
Ex. : C :\>Mode 40
Syntax : C :\>Mode 40
CHKDSK Command
इस कमांड का प्रयोग डिस्क में खाली जगह ( Free Space ) देखने के लिए किया जाता है और मेमोरी के बारे में Information निकालने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता है
Syntax : C :\>CHKDSK
Ex. : C :\>CHKDSK D:
Sys Command :
इस कमांड का उपयोग किसी डिस्क में MS Dos कि सिस्टम फाइल्स को Copy करने के लिए किया जाता है इस कमांड को देने के बाद डिस्क Bootable Disk में बदल जाती है
Syntax : C :\>Sys [Drive :] [Path] [Drive2 :]
Ex. : C :\>Sys A: Ex. : A:\>Sys C:
XCOPY Command
इस कमांड का प्रयोग Directory और Sub-Directory के साथ फाइल्स को एक साथ कॉपी करने के लिए किया जाता है।
Syntax : C :\>XCOPY [Source] [Destination]
Ex. : C :\>XCOPY C:\Theory C:\Copa
उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट को पढने के बाद आपको Ms Dos क्या है? MS DOS Kya Hai ? Ms Dos Commands क्या होते हैं? Types of MS Dos Commands – Ms Dos Internal Commands और Ms Dos External Commands , Versions आसान शब्दों में कहूँ तो आपको Ms Dos Basic Commands से सम्बंधित बुनियादी जानकारी मिल गयी होगी तथा यह आर्टिकल हेल्पफुल रही होगी!
आपका कोई हमारे लिए सुझाव है तो प्लीज आप हमसे शेयर कीजियेगा धन्यवाद्!